ऊंची जाति में शादी करने पर युवक की बेरहमी से हत्या

March 14, 2016 | 02:15 PM | 2 Views
dalit-man-killed-for-marrying-another-caste-girl-niharonline

तमिलनाडु के तिरुपुर में ऑनर किलिंग के संदिग्‍ध मामले में एक दलित शख्‍स को तीन लोगों पीट-पीट कर मार डाला जबकि उसकी पत्‍नी को भी बुरी तरह से पीटा गया।शंकर, मूल रूप से उदुमालपेट के नजदीक स्थित कुमारालिंगम का रहने वाला है और कौशल्या डिंडीगुल जिले के पलानी की रहने वाली है।दोनों ही पोल्लाची के इंजीनियरिंग कॉलेज में एकसाथ पढ़ते थे। यहीं उनकी मुलाकात हुई और दोनों में प्रेम हुआ।कौशल्या ने परिवारवालों के खिलाफ जाकर शंकर से कुछ महीने पहले शादी कर ली थी।
कौशल्या ने शादी के बाद अपनी पढ़ाई छोड़कर तिरुपुर की ही एक निजी कंपनी में नौकरी शुरू की थी।उसने ऐसा अपने पति की मदद के लिए किया था, जो फाइनल ईयर में पढ़ाई कर रहा था।कौशल्या के परिवारवाले कोर्ट भी गए थे लेकिन बालिग होने की वजह से वह शादी को रुकवा नहीं सके।
हादसे के बारे में बताया जा रहा है कि शंकर और कौशल्या उदुमालपेट के एक डिपार्टमेंटल स्टोर में गए थे जब उनपर हमला किया गया।शंकर के गले में भीषण चोट लगी और वह मौके पर ही बेहोश हो गया था।इसी चोट की वजह से उसे बचाया नहीं जा सका।कौशल्या की हालत स्थिर बताई जा रही है।हालांकि मौके पर कई लोगों की भीड़ मौजूद थी, फिर भी हमलावर भागने में कामयाब रहे।
मामले की जांच कर रहे एक वरिष्ण पुलिस अधिकारी ने कहा कि लड़की के एक करीबी परिजन ने दलित युवक की हत्या करने के लिए गुंडों की मदद ली थी।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय