जैश-ए-मोहम्मद के 13 संदिग्ध हिरासत में

May 04, 2016 | 11:18 AM | 1 Views
delhi-police-special-cell-detains-jaish-suspects-terrorist-niharonline

दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम ने एक बडे ऑपरेशन में जै-ए-मोहम्मद के 13 संदिग्ध आतंकियों को हिरासत में लिया है। दिल्ली के गोकुलपुरी से 9 संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है जबकि बाकी चार संदिग्धों को उत्तर प्रदेश के देवबंद से हिरासत में लिया गया है। इन संदिग्ध आतंकियों के पास से आईईडी भी बरामद किया गया है। दिल्ली और आसपास के इलाकों में स्पेशल सेल का ऑपरेशन जारी है।

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल आतंकियों के इस नेटवर्क के पीछे एक महीने से काम कर रही थी। स्पेशल सेल को मंगलवार को आतंकियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी मिली थी। इसके बाद पुलिस ने दिल्ली और आसपास के राज्यों में छापा मारकर 12 संदिग्ध आतंकियों को धर दबोचा। इनके पास से विस्फोटक डिवाइस बरामद की गई है।

बता दें कि करीब एक महीने पहले से दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को इंटेलीजेंस इनपुट मिला था कि दिल्ली, एनसीआर और पड़ोसी राज्यों में कुछ संदिग्ध आतंकवादी जो जैश-ए-मोहम्मद से ताल्लुक रखते हैं, दिल्ली में घुस चुके हैं। हालांकि वे किस मकसद से घुसे हैं, यह नहीं पता था पर इतना पता था कि वे कहां रुक रहे हैं, और कुछ स्लीपर सेल उनकी मदद कर रहे हैं।

उसके बाद बुधवार सुबह दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने उन जगहों पर छापेमारी की। हिरासत में लिए संदिग्धों में से एक साजिद नाम के लडक़े को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने दिल्ली के चांद बाग इलाके से गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक इनकी दिल्ली में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की साजिश थी।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय