उत्तर भारत में भूकंप के तेज झटके,तीव्रता 6.5

December 26, 2015 | 11:08 AM | 1 Views
earthquake-hits-in-delhi-ncr-north-india-tajikistan-afghanistan-niharonline

दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए।रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 6.5 मापी गई।भूकंप के ये झटके शुक्रवार देर रात महसूस किए गए।भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान के हिंदुकुश इलाके में ताजिकिस्तान बॉर्डर एरिया था।

यूएस जियोलॉजिकल सर्वे के मुताबिक भूकंप जमीन से 203.5 किमी अंदर आया था।भूकंप के झटके एनसीआर के अलावा श्रीनगर, पंजाब, हरियाणा, हिमाचल और उत्तर भारत के कई दूसरे शहरों में भी महसूस किए गए।थोड़ी देर तक लगे झटकों से लोग सहमकर अपने घरों से बाहर निकल आए।भूकंप से अभी तक किसी तरह के जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है।पाकिस्तान में भी तेज भूकंप आया।पेशावर में घरों की दीवारें ढह गईं, इससे 40 लोग घायल हो गए। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया।यहां रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.9 मापी गई।

भूकंप राजधानी इस्लामाबाद के अलावा पंजाब और खैबर पखतूंख्वा के कई इलाकों में आया।पिछले महीने भी पाकिस्तान में 5.9 की तीव्रता का भूकंप आया था हालांकि तब जान-माल का नुकसान नहीं हुआ था।

 

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय