23 हजार तक पहुंच सकता है सोना

July 22, 2015 | 02:09 PM | 2 Views
gold_jewellery_shop_niharonline

डॉलर की कीमत में आई मजबूती के कारण सोना लगातार फीका होता जा रहा है।बुलियन बाजार के विशेषज्ञ बताते हैं कि आने वाले दिनों में यह कीमत 23 हजार तक पहुंच सकती है।आनंदराठी कमोडिटीज लिमिटेड के कमोडिटी रिसर्च प्रमुख रवींद्र राव ने कहा,रुपया-डॉलर विनिमय दर को देखते हुए भारतीय बाजार में सोने की कीमत 23,500 रुपये से 24,000 रुपये के बीच पहुंच सकती है।एनएसी ज्वेलर्स के प्रबंध निदेशक आनंद पद्मनाभन ने कहा कि आज 22 कैरेट वाले सोने की कीमत 2,385 रुपये प्रति ग्राम थी।यह कीमत बरकरार रहने का अनुमान है।राव ने कहा कि डॉलर में मजबूती और ग्रीस संकट के निराकरण के कारण सोना 2010 के बाद से निचले स्तर पर पहुंच गया है।जून 2015 में सोने का आयात 37 फीसदी कम 1.96 अरब डॉलर का रहा जो एक साल पहले 3.12 अरब डॉलर का था।मई में यह 2.42 अरब डॉलर था।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय