गिनीज बुक में शामिल हुई मयूर रिंग

November 05, 2015 | 12:11 PM | 2 Views
world-record-peocock-ring-niharonline.jpg

जयपुर के एक सुनार ने ऐसी रिंग बनायी हैं जिसकी खूबसूरती की वजह से रिंग का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल हो गया है।
दरअसल बात यह है कि जयपुर के सेवियो ज्वैलरी के सुनार ने 3 हजार हीरे लगी एक मयूर रिंग बनाया है। इस राष्ट्रीय पक्षी मोर के आकार की सुंदर अंगूठी की कीमत 18 करोड़ रुपये है।
इस मयूर रिंग में 18 कैरेट गोल्ड और 3827 वीवीएस-ईएफ होरे जड़े हैं। इसका वजय 50.42 ग्राम है।
ऐसी प्यारी व सुंदर अंगूठी बनाने में डिजाइनर्स (आशीष और अभिषेक) को पूरे तीन साल का वक्त लगा है।
आखिर में इनकी मेहनत रंग लाई और रिंग ने एक ऊंचाई छूने वाला रिकॉर्ड बनाया है। इस रिकॉर्ड पर सेवियो ज्वेलरी ने भी खुशी जाहिर की है।

 

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय