गुरदासपुर में हमले के बाद पंजाब में 15 अगस्त से पहले आतंकी हमले की चेतावनी दी गई जिसके बाद पंजाब में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है।सूत्रों के मुताबिक पाकिस्तान का आतंकी संगठन बब्बर खालसा और लश्कर-ए-तैयबा स्वतंत्रता दिवस से पहले पंजाब में एक बड़े आतंकी हमले की तैयारी कर रहा है जिसके चलते इंटेलीजेंस एजेंसी ने पंजाब सरकार को चेतावनी दी है।वहीं गुरुवार की रात सीमा सुरक्षा बल(बीएसएफ) ने जम्मू-कश्मीर के सांबा सेक्टर में एक घुसपैठ को नाकाम कर दिया सूत्रों ने बताया सेना ने खोड़ा पोस्ट और मंगू चक के बीच के क्षेत्र में चार लोगों को भारत में घुसने की कोशिश करते हुए पकड़ा और जब सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने उन्हें चुनौती दी तो वह भाग गए। सूत्रों ने यह भी बताया कि 30 से 40 आतंकवादियों को सांबा सेक्टर के पास भारत में घुसने की कोशिश करते हुए देखा गया था।सीमा सुरक्षा बल के सूत्रों का कहना है कि कड़ी सुरक्षा के बीच जम्मू-कश्मीर में प्रवेश आतंकवादियों के लिए मुश्किल है इसलिए अब आतंकवादी पंजाब पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। इससे पहले अप्रैल के पहले सप्ताह में भी इंटेलिजेंस ब्यूरो ने पुंछ सीमा पर लगभग तीन दर्जन आतंकवादियों के इकट्ठे होने की चेतावनी दे कर सतर्क कर दिया था।16 आतंकवादियों के एक समूह को नानगी पोस्ट के आसपास देखा गया था।