मैं भागा नहीं हूं, न मैं भगोड़ा हूंः माल्या

March 11, 2016 | 02:48 PM | 4 Views
vijay-mallya-says-i-am-not-an-absconder-niharonline

बैंकों से 9000 करोड़ का लोन लेकर अचानक देश छोड़ने वाले बिजनेसमैन विजय माल्या ने ट्विटर पर अपनी नाराजगी जाहिर की और कहा कि वह भगोड़े नहीं है। उन्होंने कहा कि वह एक अंतरराष्ट्रीय कारोबारी हैं और अक्सर विदेश यात्राएं करते रहते हैं। दूसरी तरफ सीबीआई भी माल्या के बचाव में उतर गई है।
सीबीआई ने कहा कि माल्या इससे पहले भी दो-तीन बार विदेश जा चुके हैं और वापस आए हैं। उन्हें जब भी जांच के लिए बुलाया गया है माल्या ने पूरा सहयोग किया है। माल्या को पहले ही हिरासत में लेने को लेकर सीबीआई ने कहा कि माल्या राज्यसभा सांसद हैं। सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों के मुताबिक किसी सांसद को शुरुआती जांच के दौरान हिरासत में नहीं लिया जा सकता है।
माल्या ने ट्वीट करके कहा कि मैं भागा नहीं हूं, न मैं भगोड़ा हूं। मैं अंतरराष्ट्रीय कारोबारी हूं। विदेश आता-जाता रहता हूं। उन्होंने कहा कि मीडिया में उन्हें जबरन फ्रेम किया जा रहा है।
विजय माल्या ने ट्वीट करके कहा कि मैं एक सांसद हूं और मुझे कानून पर भरोसा है। हमारी कानून व्यवस्था मजबूत है और मैं उसका सम्मान करता हूं।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय