मसूद अजहर का नाम प्रतिबंधितों की सूची में शामिल करने की मांग

February 26, 2016 | 02:45 PM | 1 Views
masood-azhar-niharonline

प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन जैश ए मोहम्मद की घेराबंदी के लिए भारत ने संयुक्‍त राष्ट्र से उसके सरगना मसूद अजहर का नाम प्रतिबंधितों की सूची में शामिल करने की मांग की है। इस संबंध में भारत ने संयुक्‍त राष्ट्र की कमेटी 1267 से निवेदन किया है।

रिपोर्ट के अनुसार गुरुवार को ही विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने इस संबंध में बयान दिया था कि मैं पूर्व में ही यह पुष्टि कर चुका हूं कि हम जैश ए मोहम्मद के मुखिया मसूद अजहर का नाम प्रतिबंधितों की सूची में शामिल करनवाने के लिए संयुक्त राष्ट्र की 1267 कमेटी से मांग करेंगे। यह अजीब विसंगति है कि उसके संगठन का नाम संयुक्‍त राष्ट्र के प्रतिबंधित संगठनों की सूची में शामिल है लेकिन उसके मुखिया का नहीं।

हमने इस संबंध में पूर्व में ही अलकायदा, तालीबान और अन्य आतंकवादी संगठनों से जुड़े संगठनों की सूची 1269 कमेटी को सौंप दिए थे। ऐसे में अब कुछ भी इस संबंध में खुलासा करने के लिए नहीं रह गया है। पूर्व में मसूद अजहर का नाम प्रतिबंधित संगठनों की सूची में शामिल करवाने का भारत का प्रयास चीन के अवरोध के कारण विफल हो गया था।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय