प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शंघाई सहयोग संगठन का सदस्य बनने पर साथी देशों को पूर्ण सहयोग की बात कही।एससीओ समिट में बोलते हुए उन्होंने कहा कि मध्य एशिया से हमारे संबंध बहुत पुराने हैं।इस मौके पर उन्होंने कहा कि रूस और चीन हमारे रणनीतिक सहयोगी हैं।पीएम मोदी ने कहा कि एससीओ का सदस्य बनना हमारे मजबूत संबंधों का विस्तार है।एससीओ में भारत की भूमिका पर बोलते हुए पीएम ने कहा कि हमारा देश शुरू से ही एससीओ में सक्रिय भूमिका निभाता रहा है।हमने इस भूमिका का मूल्य समझा है।उन्होंने कहा कि क्षेत्र में बुनियादी ढांचे के विकास को लेकर हमारा देश अपने योंगान के हर वक्त तैयार रहेगा।उन्होंने कहा कि क्षेत्र में समृद्धि का भविष्य शांति की बुनियाद पर टिका है।क्षेत्रीय शांति और आपसी समझ के लिए हम सहयोग के लिए तत्पर रहेंगे।बढ़ते आतंकवाद पर बोलते हुए पीएम ने कहा कि हम एससीओ के साथ आतंकवाद और चरमपंथ से निपटने के लिए मिलकर काम करेंगे।सम्मेलन को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि मैं भरोसा दिलाता हूं कि भारत पूरा सहयोग करेगा।साथ ही पीएम ने पाकिस्तान को भी सदस्य बनने पर बधाई दी।