जवानों ने लिया शहीदों का सिर कलम करने का बदला

July 15, 2015 | 11:16 AM | 1 Views
indian_army_killed_pak_terrorist_niharonline

आखिर भारत के वीर जवानों ने अपने शहीदों का बदला ले ही लिया। जम्मू-कश्मीर के मेढर से लगी सीमा पर सुरक्षा बलों के साथ एनकाउंटर में एक आतंकी मोहम्मद अनवर खान को मार गिराया है। खबरों के मुताबिक यह वही आतंकी है जिसने पाकिस्तानी रेंजर्स के साथ मिलकर लांस नायक हेमराज और उसके साथी सुधाकर सिंह को सरहद पर शहीद कर दिया था और दोनों का सर कलम कर दिया था।इस खबर के बाद हेमराज के घर दिवाली जैसा माहौल बन गया था।हेमराज की पत्नी ने भी सेना की इस कार्रवाई पर खुशी जाहिर की।दरअसल 8 जनवरी 2013 को दो भारतीय जवानों हेमराज और सुधाकर की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी।उस दिन सीमापार से पाकिस्तानी रेंजर्स के साथ आए लश्कर और जैश के 15 आतंकवादी सीमा पर तैनात जवान हेमराज और सुधाकर सिंह का सिर काटकर अपने साथ ले गए थे।इसके बाद अनवर उर्फ अजहर को पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई ने हेमराज का सिर कलम के एवज में पांच लाख रुपए का ईनाम भी दिया था।ये आतंकी उस वक्त मारा गया जब वो दूसरे आतंकियों के साथ मेढर सेक्टर से भारतीय सीमा में दाखिल होने की कोशिश कर रहा था।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय