IRCTC की वेबसाइट से करोड़ों यूजर्स का डेटा चोरी!

May 05, 2016 | 11:37 AM | 1 Views
irctc-say-railway-website-did-not-hacked-but-passengers-data-stolen-niharonline

IRCTC ने अपनी वेबसाइट हैक होने की खबरों को सिरे से खारिज किया है। हालांकि, उसने यह जरूर कहा है कि रेलवे यात्रियों की जानकारी बेचने की शि‍कायत जरूर आई है। बता दें कि इससे पहले भी खबर आई थी कि IRCTC की वेबसाइट हैक हो गई है और तकरीबन एक करोड़ ग्राहकों का पर्सनल डेटा चोरी होनी की आंशका है।भारत की सबसे बड़ी ई-कॉमर्स वैबसाइट को लेकर IRCTC के सी.एम.डी. एके मनोचा ने कहा कि हमारी वेबसाइट हैक नहीं हुई है। 

हालांकि डेटा चोरी को लेकर जो बात हो रही है, उस बारे में हम जांच के बाद ही कुछ कह पाएंगे। उन्होंने आगे कहा कि जिस तरह की जानकारी चोरी होने की बात कही जा रही है वह पीएनआर स्टेटस चेक से भी जुटाई जा सकती है। वेबसाइट पर हर दिन 30 से 40 मिलियन लोग पीएनआर स्टेटस चेक करते हैं। इससे पहले महाराष्ट्र सरकार के एडिशनल चीफ सेक्रेटरी (होम) केपी बख्शी ने कहा था कि IRCTC की वेबसाइट हैक हो गई है। 
राज्य सरकार ने IRCTC और रेलवे बोर्ड को अलर्ट जारी किया था।

बताया जाता है कि महाराष्ट्र सरकार ने हैकर्स की पहचान कर ली है। बताया जाता है कि करीब 1 करोड़ रेल यात्रियों की जानकारी जिनमें उनके फोन नंबर, जन्म तिथि आदि शामिल हैं, की चोरी गई है। महाराष्ट्र सरकार के मुताबिक, इन जानकारियों की सीडी बनाकर बेची जा रही है। 

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय