भारतीय खुफिया एजेंसियों ने आशंका जताई है कि कुख्यात आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट(आईएस) भारत पर हमला कर सकता है।इसे लेकर खुफिया एजेंसियों ने अलर्ट भी जारी किया है।इस बारे में सभी राज्यों को भी सूचना दी गई है।मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक खुफिया एजेंसियों की इस पर भी नजर है कि पश्चिमी पड़ोसी देशों से संदिग्ध आतंकी भारत में न घुस सकें।सभी एयरपोर्ट प्रशासन को भी इस बारे में आगाह किया गया है।इससे पहले आईबी ने सरकार को सौंपी अपनी एक रिपोर्ट में बताया था कि मुंबई के कल्याण के चार लड़कों के अलावा सात अन्य भारतीय भी इराक और सीरिया में इस्लामिक स्टेट के लिए लड़ने पहुंचे थे।इस रिपोर्ट में उन पांच भारतीयों की पहचान भी की गई थी जो वहां लड़ाई के दौरान मारे गए थे, जबकि उनमें से एक जिसका नाम अरीब मजीद है, भारत लौट आया है और इन दिनों एनआईए की हिरासत में है।रिपोर्ट में पांच भारतीयों की भी पहचान बताई गई जो वहां लड़ाई में मारे गए थे।इसके अलावा पांच भारतीय अब भी इस्लामिक स्टेट की ओर से इराक और सीरिया में लड़ रहे हैं।अब तक सरकार यह मानती रही थी कि भारत में आईएस से हमदर्दी रखने वाले चंद नौजवान जरुर हैं, लेकिन आतंकी संगठन का देश पर कोई सीधा असर नहीं है।