जम्मू-कश्मीर में गौहत्या के बाद बवाल,प्रदर्शन और पथराव

August 21, 2015 | 12:18 PM | 3 Views
jammu_kashmir_Samba_niharonline

जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले में गौ हत्या के बाद बवाल मच गया है।गाय की ऐसी दुर्दशा देख इलाके में तनाव फैल गया। घटना से नाराज लोगों ने जमकर प्रदर्शन और पथराव किया। यही नहीं वह लोग भारी संख्या में आगजनी पर भी उतर आए।सूत्रों की मानें तो लोगों को काबू करने के लिए वहां मौजूद पुलिस को लाठीचार्ज, आंसू गैस के गोलों और हवाई फायरिंग करनी पड़ी। इसमें कुछ पुलिसवाले समेत कई लोग घायल हो गए।लोगों के हिंसक प्रदर्शनों के बाद कर्फ्यू लगा दिया गया और हालात को सामान्य बनाने के लिए सेना को तैयार रहने को कहा गया है। जम्मू के उपायुक्त पवन कोतवाल ने बताया कि सांबा में कुछ शरारती तत्वों की किसी गतिविधि को लेकर हुए हिंसक प्रदर्शनों के मद्देनजर कर्फ्यू लगा दिया गया है और सेना को तैयार रखा गया है।जम्मू-पठानकोट राजमार्ग हिंसक प्रदर्शनों के कारण बंद है और सांबा के जिला मजिस्ट्रेट शीतल नुंदा के सरकारी वाहन को भी आग लगा दी गई। घटना के प्रकाश में आने के बाद डीएम घटनास्थल पर गए थे।अधिकारियों ने बताया कि सांबा जिले के राया मोड़ के समीप मुराईन गांव में किसी अप्रिय घटना की खबर मिली थी।इसके बाद बड़ी संख्या में लोग राजमार्ग पर एकत्र हो गए और हिंसक प्रदर्शनों के बीच इसे ठप कर दिया।अधिकारियों ने बताया कि कुछ और वाहनों को भी आग लगा दी गई। प्रदर्शनकारी पुलिस से भिड़ गए जिसे उन्हें तितर बितर करने के लिए लाठीचार्ज करने के साथ ही आंसू गैस के गोले दागने पड़े। अधिकारियों ने बताया कि हालात के मद्देनजर प्रशासन ने जिले में कर्फ्यू लगाने का आदेश दिया और हालात को सामान्य बनाने के लिए सेना को तैयार रखा गया है।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय