शुरू हुई चार धाम यात्रा, खुले गंगोत्री, यमुनोत्री और केदारनाथ के कपाट

May 09, 2016 | 02:59 PM | 1 Views
kedarnath-temple-door-open-for-pilgrims-present-niharonline

शीतकाल में लगभग छह महीने तक बंद रहने के बाद उत्तराखंड की विश्व प्रसिद्ध चारधाम यात्रा अक्षय तृतीया के शुभ मुहूर्त पर आज शुरू हो गई।गंगोत्री, यमुनोत्री और केदारनाथ के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए हैं। उत्तरकाशी जिले में दस हजार से ज्यादा की ऊंचाई पर स्थित गंगोत्री और यमुनोत्री मंदिर तथा रुद्रप्रयाग जिले में 11 हजार फीट की ऊंचाई पर स्थित केदारनाथ मंदिर के कपाट खुलने की सारी तैयारियां कर ली गई हैं। 

गढ़वाल हिमालय के चार धामों के नाम से प्रसिद्ध बद्रीनाथ धाम के कपाट 11 मई को खोले जाएंगे।परंपरागत रूप से शीतकाल के दौरान भारी बर्फबारी की चपेट में रहने के कारण चारों धामों के कपाट हर वर्ष अक्टूबर-नवंबर में श्रद्धालुओं के लिए बंद कर दिए जाते हैं। प्राचीन रीति-रिवाजों के अनुसार, हर साल बसंत पंचमी के आसपास ग्रीष्मकाल के लिए इन तीर्थस्थलों के कपाट खुलने के मुहूर्त विधि-विधान से निकाले जाते हैं।

‘छोटी चार धाम यात्रा’ के नाम से प्रसिद्ध इन हिन्दू तीर्थस्थलों के अलावा प्रसिद्ध सिख तीर्थस्थल ‘हेमकुंड साहिब‘ के कपाट भी इस माह की 25 तारीख से खोल दिए जाएंगे। साथ हीं उत्तराखंड के लोकप्रिय तीर्थस्थल तुंगनाथ मंदिर 11 मई, रुद्रनाथ मंदिर 18 मई और मद्महेश्वर मंदिर के कपाट 20 मई को खोले जाएंगे।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय