पश्चिम बंगाल में कोलकाता के पार्क स्ट्रीट गैंगरेप मामले में तीन लोगों को दोषी करार दिया गया हैं।2012 के पार्क स्ट्रीट गैंगरेप मामले के गिरफ्तार सभी तीन अभियुक्तों को सेशन कोर्ट ने गुरुवार को दोषी करार दिया।दोषियों की सजा पर कोर्ट शुक्रवार को फैसला सुनाएगी।मामले के दो मुख्य अभियुक्त अभी भी फरार हैं।
इसी साल मार्च में बलात्कार की शिकार महिला की मौत हो गई थी।6 फरवरी 2012 को जब पीडिता पार्क स्ट्रीट के एक नाइट क्लब से लौट रही थीं तो उन्हें घर तक लिफ्ट देने के बहाने गाड़ी में बिठा लिया गया फिर उनके साथ चलती कार में रेप किया गया। इसके बाद उन्हें गाड़ी से बाहर फेंक दिया गया।
वैसे देश में रेप पीडिता का नाम सामने न लाने का कानून है लेकिन सुजैट जोर्डन ने खुद सामने आकर अपना नाम जाहिर किया था।उन्होंने कहा था कि ‘मेरा नाम सुजेट जोर्डन है और मुझे रेप पीड़िता न बुलाएं, मैं अपना चेहरा क्यों छिपाऊं, चेहरा छिपाने का काम रेपिस्टों को करना चाहिए‘।