अरुणाचल प्रदेश में भूस्‍खलन,17 लोगों की मौत

April 22, 2016 | 01:48 PM | 1 Views
landslide-in-tawang-arunachal-pradesh-16-people-killed-niharonline

अरुणाचल प्रदेश के तवांग जिले में भूस्‍खलन के चलते 17 लोगों के मरने की खबर है। एनडीआरएफ की एक टीम मौके के लिए रवाना हो गई है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि तवांग में एक लेबर कैंप भूस्‍खलन के चलते ढह गया। हादसे की जगह करीब 7500 फीट की ऊंचाई पर है। बचावकर्मियों को 16 शव मिल गए हैं।

आशंका जताई जा रही है कि दो अन्‍य मजदूरों के शव भी मलबे में दबे हो सकते हैं। तीन मजूदर हादसे से बच निकलने में कामयाब रहे। पिछले सप्‍ताह से लगातार हो रही बारिश के चलते चट्टाने खिसकीं। घटना सुबह करीब 3 बजे हुई।

कई अन्‍य जगहों पर भी भूस्‍खलन हुआ है। भूस्‍खलन के चलते न्‍यू लेब्रांग और गवर्नमेंट हायर सैकंडरी स्‍कूल के बीच की सड़क भी बाधित हो गई। कई मकानों को भी नुकसान पहुंचा है। लगातार जारी बारिश के चलते बचाव कार्यों में दिक्‍कतें आ रही हैं। 

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय