माल्या ने कुर्की से पहले बेच दी प्रॉपर्टी, ईडी को झटका

June 13, 2016 | 11:53 AM | 1 Views
vijay-mallya-niharonline

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) एक ही दिन में विजय माल्या की 1,411 करोड़ रुपये की संपत्ति सील करना चाहता था। इसकी वजह है माल्या की चालाकी। शराब कारोबारी विजय माल्या जो इस समय लंदन में हैं, उन्होंने ईडी द्वारा शनिवार को अपनी संपत्ति सील करने से पहले ही करोड़ों रूपए में अपनी दो संपत्तियों को बेच दिया था।

माल्या द्वारा बेची गई दो संपत्तियों में से एक कर्नाटक के कुर्ग में स्थित है, जबकि दूसरी संपत्ति भी इसके नजदीक ही है। प्रवर्तन निदेशालय यह पता लगाने की कोशिश कर रहा है कि क्या माल्या ने बिक्री से पैसा प्राप्त किया या यह पैसा विदेशों में स्थित माल्या की कंपनियों को भेजा गया था। एजेंसी को इस बात की जानकारी अपनी जांच के दौरान प्राप्त हुई।

माल्या को यह पता था कि बैंकों और जांच एजेंसियों की नजर उसकी संपत्ति पर है तो उन्होंने ईडी द्वारा संपत्ति सील करने से पहले ही इन्हें गुपचुप तरीके से बेच दिया। इसके बाद ईडी ने शुक्रवार को कोर्ट का दरवाजा खटखटाकर माल्या को एक ‘भगोड़ा अपराधी‘ घोषित करवाया और शनिवार को धनशोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत माल्या की संपत्तियों की को सील किया गया।

सूत्रों का कहना है कि ईडी के पास यह सूचना थी कि माल्या अपनी संपत्तियों को बेचने की कोशिश में हैं इसलिए जल्दी ही कुर्की की कार्रवाई की जा सकती है। एक अधिकारी ने बताया कि माल्या द्वारा इस तरह की हरकतें करने से साफ है कि वह बैंकों का पैसा नहीं देना चाहते हैं और ना ही भारत लौटना चाहते हैं।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय