शहीद बारे में की अपमानजनक टिप्पणी,शख्स गिरफ्तार

January 06, 2016 | 11:40 AM | 2 Views
man-insulted-martyrdom-on-facebook-arrested-niharonline

पठानकोट में हुए आतंकी हमले के दौरान अपनी जान की बाजी लगाकर आतंकवादियों का खात्मा करने में जुटे सुरक्षाबलों की बहादुरी की जब सब लोग जब तारीफ कर रहे थे तो मलप्पुरम के रहने वाले एक शख्स ने सोशल मीडिया पर पठानकोट के आतंकी हमले में शहीद हुए एनएसजी कमांडो लेफ्टिनेंट कर्नल निरंजन कुमार की शहादत के बारे में अपमानजनक टिप्पणी कर दी। पुलिस ने उस शख्स को गिरफ्तार कर लिया है।

24 साल के आरोपी का नाम अनवर बताया गया है। सोशल मीडिया पर जब अनवर की पोस्ट वायरल हो गई, तो लोगों ने उसे शहीद की शहादत का अपमान करने के लिए जी-भरकर कोसा। सोशल मीडिया पर उसकी पोस्ट पर ही उसके खिलाफ लोगों के खूब गुस्सा निकाला। सोशल मीडिया पर अनवर ने अपने बारे में लिखा है कि वह एक अखबार में काम करता है, जबकि संबंधित अखबार का कहना है कि आरोपी ने उनके यहां कभी काम नहीं किया।

इस मीडिया हाउस ने मामले की शिकायत पुलिस में की, तो पुलिस ने अनवर को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ आईपीसी के सेक्शन 124 (राष्ट्रदोह) के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने यह जानकारी दी है कि आरोपी के फेसबुक एकाउंट से वह अपमानजनक टिप्पणी डिलीट कर दी गई है।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय