लॉन्च हुआ दुनिया का सबसे पतला फोन

June 18, 2015 | 05:24 PM | 2 Views
micromax_launched_worlds_slimmest_smartphone_niharonline

आखिरकार मोबाइल मेकर कंपनी माइक्रोमैक्स ने उस राज से पर्दा उठा दिया, जिसका इंतजार  सबको था।कंपनी ने कैनवस सिल्वर 5 के रूप नया फोन लॉन्च किया है। दावा किया जा रहा है कि यह अब तक का सबसे पतला फोन है।फोन की कीमत 17,999 रुपये है।फोन की मोटाई सिर्फ 5.1 मिलीमीटर है और इसका वजन 97 ग्राम है।माइक्रोमैक्स के सीईओ विनीत तनेजा के मुताबिक यह अब तक का सबसे हल्का फोन भी है।दिल्ली में गुरुवार को हुए लॉन्चिंग इवेंट में मीडिया को न्योता दिया गया था, लेकिन क्या लॉन्च किया जाना है, इसे राज ही रखा गया था।लॉन्चिंग इवेंट में पहुंचने के बाद इस राज से पर्दा से उठा। कैनवस सिल्वर 5 में 4जी कनेक्टिविटी की सुविधा है।स्नैपड्रैगन 410 प्रोसेसर है और रैम 2 जीबी है।फोन की टचस्क्रीन AMOLED है।फोन का कैमरा 8 मेगापिक्सल का है।इसके अलावा, फोन की सबसे बड़ी कमियों में से एक है इसमें मेमोरी कार्ड स्टोरेज का ना होना।ये बात कई यूजर्स को निराश कर सकती है जिन्हें फोन में एक्स्ट्रा फाइल्स रखने की आदत है।आज के समय में लोग हल्का और पतला फोन रखना ही पसंद करते है।फोन के शौकीन लोगों को कैनवस सिल्वर 5 लुभा सकता है। 

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय