16 या 17 मई तक भारत में दस्तक देगा मानसून

May 14, 2016 | 11:15 AM | 1 Views
monsoon-is-expected-to-reach-india-on-16th-or-17th-may-niharonline

इस बार मानसून अच्छा रहने के संकेत मिल रहे हैं। मौसम विभाग का कहना है कि भारत में मानसून 16 या 17 मई तक भारत में दस्तक देगा। मौसम विभाग के अनुसार14 मई को श्रीलंका के पास बंगाल की खाडी में एक कम दबाव का क्षेत्र बन जाएगा। जिसके कारण तमिलनाडु के पास समुद्र में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की आशंका है। 16 मई तक कम दबाव का क्षेत्र और ज्यादा ताकतवर होकर डिप्रेशन में तब्दील हो जाएगा। जिसकी वजह से अंडमान निकोबार में बारिश शुरू हो जाएगी। कम दबाव के क्षेत्र का और ज्यादा ताकतवर बनने से वह साइक्लोन में बदल जाएगा। इससे अंडमान निकोबार में बारिश का दौर शुरू हो जाएगा और मानसून भारत में 16 या 17 तारीख तक दस्तक दे देगा। 

साथ ही तमिलनाडु में भी 16 तारीख को जोरदार बारिश की संभावना है। इस कारण से मौसम विभाग ने तमिलनाडु के मछुआरों को समुद्र में ना जाने की सलाह दी है। मौसम विभाग का कहना है कि साइक्लोन बनने के बाद तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश के तटीय इलाकों में जोरदार बारिश का सिलसिला शुरू हो जाएगा। 

आशंका जताई जा रही है कि वेदर मॉडल के अनुसार साइक्लोन बनने के बाद ये चक्रवाती तूफान आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु के बीच 19 मई के आसपास तट को पार करेगा। हालांकि इससे अगले 48 घंटों में तेज बदलाव हो सकता है।  

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय