मोदी के गोद लिए गांव में मुस्लिम सिखा रहे हैं योग

June 19, 2015 | 05:34 PM | 1 Views
muslim_yoga_instructor_teaches_yoga_niharonline

21 जून को योग दिवस के मौके पर राजधानी दिल्ली के साथ देश के कई हिस्सों में योग दिवस की तैयारी चल रही है।योग को इस्लाम विरोधी बताते हुए देश के कई मुस्लिम संगठनों द्वारा इसके बहिष्कार की अपील के बीच उत्तर प्रदेश के एक योग शिक्षक सभी धर्मों के लोगों के लिए प्रेरणास्त्रोत बन गए हैं।आदर्श ग्राम योजना के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा गोद लिए गए जयापुर गांव में योग प्रशिक्षक आफताब आलम पिछले 15 जून से शिविर लगाकर लोगों को योग की शिक्षा दे रहे हैं।यह शिविर अंतरराष्ट्रीय योग दिवस यानी 21 जून तक चलेगा।कैंप में हर दिन दो से तीन योग प्रशिक्षक लोगों को योग सिखा रहे हैं।आलम का कहना है कि मोदी के स्वच्छ और स्वस्थ भारत के निर्माण के सपने को आगे बढ़ाने के लिए उन्होंने इस शिविर का आयोजन किया है।उन्होंने कहा कि योग किसी खास धर्म तक सीमित नहीं है, बल्कि यह स्वस्थ रहने का एक तरीका है।आलम ने कहा कि शिविर में प्रतिदिन ग्रामीणों की संख्या बढ़ रही है। इसे लेकर लोगों का उत्साह प्रशंसनीय है।उन्होंने कहा कि हर धर्म के लोगों को एकसाथ आकर योग करना चाहिए।ये वाकई एक मिसाल है जहां एक तरफ मुस्लिम समुदायों के विरोध के बावजूद आलम जैसे लोग योग को बढ़ावा दे रहे हैं।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय