रक्षाबंधन के साथ आज नासिक कुंभ का पहला शाही स्नान है। नासिक और त्र्यम्बकेश्वर में लाखों श्रद्धालु डुबकी लगाई। नासिक में वैष्णव और त्र्यम्बकेश्वर में शैव संप्रदाय के अखाड़ों ने स्नान किया । फिर आम लोग ने डुबकी लगाई।इस स्नान के लिए प्रशासन की ओर से पुख्ता इंतजाम किए गए थे। शाही स्नान सुबह पांच बजे शुरू हो चुका था। अलग-अलग अखाड़ों को शाही स्नान के लिए अलग-अलग समय मुकर्रर किया गया था। हालांकि जितनी उम्मीद जताई जा रही थी उतनी भीड़ नजर नहीं आई।
सुरक्षा के लिए लगभग 15,000 पुलिसकर्मियों को लगाया गया है। स्पेशल फ़ोर्स और एटीएस के 10 स्कवॉयड, बम निरोधक दस्तों की 12 टीमें तैनात की गई हैं।350 सीसीटीवी कैमरों से चप्पे-चप्पे की निगरानी की जा रही है। लगातार लाउडस्पीकर के जरिये अनाउंसमेंट की जा रही है। नासिक और त्र्यम्बकेश्वर में जगह-जगह बैरिकेड्स लगाए गए हैं। आने-जाने वालों की कड़ी तलाशी भी ली जा रही है। नासिक में दूसरा शाही स्नान 13 सितंबर को जबकि तीसरा शाही स्नान 18 सितंबर को होगा। नासिक में हर 12 साल पर कुंभ मेले का आयोजन होता है।