दो फरार पाकिस्तानी आतंकी का स्कैच जारी

August 18, 2015 | 04:12 PM | 1 Views
nia_sketches_pakistani_terrorist_niharonline

देश की जांच एजेंसी नैशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (एनआईए) ने लश्कर आतंकी नावेद के साथ पाकिस्तान से भारत में घुसपैठ करने वाले दो आतंकियों के स्केच जारी किए हैं। एजेंसी ने कहा है कि ये आतंकी फरार हैं। ये स्केच एजेंसी ने नावेद से पूछताछ के आधार पर तैयार करवाए हैं। सूत्रों के मुताबिक, जुलाई में चार आतंकी भारत में दाखिल हुए थे। दोनों के नाम मोहम्मद भाई और अबु ओकाशा हैं।सुरक्षा बलों के साथ उधमपुर में मुठभेड़ के बाद नावेद पुलिस की गिरफ्त में आ गया था, जबकि उसके साथी नोमान बीएसएफ जवानों की गोलियों का शिकार बन गया था। नावेद ने पास के ही गांव के तीन लोगों को बंधक बना लिया और पास के जंगलों में भाग गया था। इसके बाद, उसे कुछ ग्रामीणों ने दौड़ाकर पकड़ लिया और उसे सुरक्षा बलों के हवाले कर दिया था।आपको बता दें कि नावेद को एनआईए ने सोमवार को दिल्ली की पटियाला कोर्ट में पेश किया था। कोर्ट के आदेश पर मंगलवार को उसका लाई डिटेक्टर टेस्ट कराया जाएगा। इसके पहले, नावेद ने सुरक्षा एजेंसियों को बताया था कि वह पाकिस्तान का ही है और उसे लश्कर ने आतंकी बनने की ट्रेनिंग दी थी। हालांकि, पाकिस्तान इस बता से इनकार करता रहा है।बता दें कि एनआईए ने नावेद को पाकिस्तानी नागरिक साबित करने की तैयारी कर ली है। एजेंसी इसके लिए नावेद का डीएनए सैंपल लेगी और फिर पाकिस्तान सरकार से मांग करेगी कि इसे फैसलाबाद में रह रहे उसके पिता और भाइयों के डीएनए से मैच कराया जाए।एनआईए का मकसद नावेद को वैज्ञानिक रूप से पाकिस्तानी नागरिक साबित करना है। हालांकि, एजेंसी पाकिस्तान की तरफ से सहयोग मिलने को लेकर आश्वस्त नहीं है क्योंकि पड़ोसी देश इससे पहले भी भारत पर हमला करने वाले आतंकवादियों को अपना नागरिक बताने से इनकार करता रहा है।खुफिया विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि इस्लामाबाद हमेशा की तरह आतंकवादी के अपने नागरिक होने की बात से इनकार कर सकता है। लेकिन, अगर वह डीएनए सैंपल मैच कराने से इनकार करता है, तो निश्चित रूप से उधमपुर हमले को लेकर इसकी दलील कमजोर पड़ जाएगी।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय