अमरनाथ यात्रियों पर हमले की साजिश

July 02, 2015 | 01:03 PM | 1 Views
Amarnath_yatra_niharonline

पाकिस्तानी आतंकी संगठनों ने अमरनाथ यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं को फिदायीन हमले का निशाना बनाने की साजिश रची है।इसके लिए उन्होंने आतंकियों की जम्मू-कश्मीर में घुसपैठ कराई है।एक अंग्रेजी न्यूज चैनल ने इंटेलिजेंस सूत्रों के हवाले से यह दावा किया है।उधर, इन आतंकियों से निपटने के लिए सेना ने ऑपरेशन शिवा शुरू किया है।इसके अलावा केंद्र और जम्मू-कश्मीर सरकार को अलर्ट रहने के लिए कहा गया है।बता दें कि गुरुवार को ही 5000 श्रद्धालुओं का पहला जत्था अमरनाथ दर्शन के लिए पहुंचेगा।गृह मंत्री राजनाथ सिंह भी इसमें शामिल होंगे।सूत्रों के मुताबिक लश्कर-ए-तैयबा समेत कई आतंकी संगठनों के 10 से 15 सदस्य सीमा पार करके जम्मू-कश्मीर में दाखिल हो चुके हैं।इससे निपटने के लिए सेना ने ऑपरेशन शिवा के तहत खास तौर पर 7500 सैनिकों को तैनात किया है।ये सैनिक इन आतंकियों के ठिकानों का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं।किसी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए भी ये सैनिक तैयार होंगे।इसके अलावा, पैरा मिलिट्री फोर्सेस और स्थानीय पुलिस के दस हजार जवानों को भी श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए लगाया गया है।ये सभी सुरक्षाकर्मी अमरनाथ यात्रा के लिए इस्तेमाल होने वाले दो रास्तों पर तैनात होंगे।उधर गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने यात्रा के मद्देनजर की गई सुरक्षा तैयारियों का जायजा लिया।बता दें कि अनंतनाग जिला स्थित इस गुफा में बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए हर साल हजारों श्रद्धालु आते हैं।इस बार यह यात्रा 59 दिन तक चलेगी।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय