लगातार सीजफायर तोड़ रहे पाकिस्तान को माकूल जवाब देने की रणनीति पर मोदी सरकार विचार कर रही है।इसके लिए गुरुवार को नई दिल्ली के नॉर्थ ब्लॉक में इमरजेंसी मीटिंग शुरू हो गई।केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह की बुलाई इस मीटिंग में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर और नेशनल सिक्युरिटी एडवाइजर अजीत डोभाल हिस्सा ले रहे हैं।आपको बता दें कि पाकिस्तान ने बीते 24 घंटे में दो बार और इस महीने अब तक सात बार सीजफायर तोड़ा है। जबकि 6 दिन पहले ही रूस के उफा शहर में पीएम नरेंद्र मोदी और पाकिस्तानी पीएम नवाज शरीफ के बीच मुलाकात हुई थी।पाकिस्तान उल्टे बीएसएफ पर ही सीजफायर तोड़ने का आरोप लगा रहा है। बुधवार देर रात से गुरुवार सुबह तक पाकिस्तान ने जम्मू के आरएस पुरा सेक्टर में कई बार फायरिंग की।भारत-पाकिस्तान बॉर्डर के सुरक्षा हालात के बारे में बीएसएफ के डीजी डीके पाठक ने नेशनल सिक्योरिटी एडवाइजर अजीत डोभाल को जानकारी दी है। भारत ने नई दिल्ली में पाकिस्तानी हाई कमिश्नर अब्दुल बासित को तलब कर उनके मुल्क की तरफ से लगातार सीजफायर तोड़े जाने पर कड़ा एतराज जताया है।हालांकि, पाकिस्तान का कहना है कि बीएसएफ की फायरिंग में सियालकोट के चार्पर सेक्टर में गुरुवार को तीन नागरिकों की मौत हो गई और पांच घायल हो गए।पाकिस्तानी रेंजर्स ने जम्मू जिले के आरएस पुरा सेक्टर में बुधवार रात एक बजे बीएसएफ की चैकियों को निशाना बनाकर फायरिंग शुरु की।पहले छोटे हथियारों से फायरिंग हुई।उसके बाद गुरुवार तड़के तीन बजे बड़े हथियारों इस्तेमाल किया गया।इस दौरान कई चैकियां चपेट में आ गईं। फायरिंग में दो मजदूरों समेत चार लोग जख्मी हो गए।