पंचायत के फरमान के बाद अब फरीदाबाद के आसपास के गांवों में शादी समारोह के अवसर पर डीजे बजाने पर रोक लगा दी है। साथ ही शराब परोसने की परंपरा पर भी बैन लगा दिया गया है। पंचायत के फरमान का उल्लंघन करने वालों का सामाजिक बहिष्कार करने का भी फैसला किया गया।
84 पाल की पंचायत कर पंचों ने यह बड़ा फैसला किया है। युवाओं ने भी इस पर अपनी सहमति जताई है। इसे फिजूलखर्ची रोकने के लिए एक सार्थक कदम उठाने के रूप में देखा जा रहा है। पिछले दिनों गुडगांव के गांव तिगरा में हुई गुर्जरों की पंचायत में उक्त निर्णय लिया जा चुका है।
समाज के लिए कुरीति बनते जा रहे शादियों से जुडे उक्त मुद्दों पर पूरी तरह से पाबंदी लगा दी गई है। पंचायत में सभी ने एक स्वर में निर्णय लेते हुए कहा कि गुर्जर समाज में विवाह शादियों में डीजे, शराब, आतिशबाजी सहित फिजूल खर्ची पर पूरी तरह से रोक लगाई जाएं। इसके बाद पंचायत ने फैसला सुनाया, जिस पर सभी ने सहमति दर्ज करवाई।