पठानकोट हमलाःएसपी की गाड़ी से मिला चीनी वायरलेस सेट

January 14, 2016 | 01:29 PM | 1 Views
pathankot-attack-chinese-wireless-set-found-niharonline

पठानकोट आतंकी हमले की जांच कर रही नेशनल इनवेस्टिगेशन एजेंसी (एनआईए) को एसपी सलविंदर सिंह की गाड़ी से  चीन निर्मित वायरलेस सेट मिला है। ये वायरलेस गाड़ी के सीट के नीचे से मिला हे।आतंकवादियों ने पठानकोट एसरबेस पर हमला करने से पहले सलविंदर सिंह की इसी गाड़ी का इस्तेमाल किया था और एयरबेस तक पहुंचे थे।एनआईए ने शुरुआती जांच में पाया है कि इस वायरलेस सेट का सारा डेटा मिटा दिया गया है।
इस सेट को एनटीआरओ और सीएफएसएल भेजा गया है ताकि मिटाए गए डेटा को वापस हासिल किया जा सके।वायरलेस सेट के डेटा से इस हमले के बारे में नई जानकारी मिल सकती है।
एनआईए के मुताबिक यह वायलेस सेट पिछले साल जम्मू-कश्मीर के सांबा में हुए आतंकी हमले में इस्तेमाल किए गए सेट की तरह है।हालांकि यह सवाल खड़ा हो रहा है कि एसपी की गाड़ी से यह वायरलेस सेट अब क्यूं मिला।वहीं एसपी से लगातार एनआईए पूछताछ कर रही है ताकि कुछ सुराग हाथ लग सके।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय