नाबालिग के साथ दुराचार के आरोप में जेल में बंद आसाराम के खिलाफ पुलिस को एक आडियो टेप मिला है जिसमें आसाराम को इस प्रकरण में गवाह रहे कृपाल सिंह को घूस की पेशकश करते सुना जा रहा है जिसकी हाल में हत्या कर दी गई थी।यह टेप पीड़िता के पिता की तरफ से शाहजहांपुर पुलिस को सौंपा गया है जिसने कहा है कि यह टेप हाल ही में हत्या का शिकार हुए कृपाल सिंह ने उसे सौंपा था और इसमें 15 मिनट की बातचीत दर्ज है। शाहजहांपुर के पुलिस अधीक्षक बबलू कुमार ने बताया कि पीड़िता के पिता ने एक 15 मिनट टेप की ओडियो क्लिप दी है जिसमें दावा किया गया है कि आसाराम कृपाल सिंह को मुंह बंद रखने के लिए कह रहे है और इतना ही नहीं वह गवाह को खरीदने की भी कोशिश कर रहे है।उन्होंने कहा कि टेप की सत्यता जांचने के लिए आगे की कार्रवाई की जा रही है और यदि टेप की सत्यता की पुष्टि हो गयी तो इसे जांच का हिस्सा बनाया जायेगा। टेप की आवाज का मिलान पहले रिकॉर्ड की गई आसाराम की आवाज से किया जायेगा।पीड़िता के पिता का दावा है कि यह विवादास्पद बातचीत आठ माह पहले रिकॉर्ड की गई थी। इस आडियो क्लिप में आसाराम गवाह कृपाल सिंह को धमकाने और ललचाने के अंदाज में कहा रहा है कि उसे मोटी रकम मिलेगी। आधा पैसा एडवांस में मिल जायेगा, बाकी रकम काम होने के बाद दी जायेगी।पुलिस के अनुसार, कृपाल से बातचीत के लिए आसाराम के दो गुर्गों राघव और संजय ने कोशिश की थी। इन लोगों ने कृपाल सिंह की आसाराम से बातचीत भी करवाई थी। कृपाल सिंह के परिजनों ने राघव व संजय पर ही कृपाल की हत्या का आरोप लगाया है।गौरतलब है कि दस जुलाई को शाहजहांपुर में गवाह कृपाल सिंह को बाइक सवारों ने गोली मार दी थी जिसकी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गयी थी।