गैंगस्टर समझ पुलिस ने किया अकाली नेता का एनकाउंटर

June 17, 2015 | 02:44 PM | 1 Views
police_shoot_akali_leader_by_mistake_in_amritsar_niharonline

अमृतसर पुलिस ने वेरका इलाके में कार सवार एक अकाली नेता को गैंगेस्टर समझकर गोली मारी दी।पुलिस का कहना है कि उन्हें कार में गैंगेस्टर जग्गू के होने का शक था।पीछा करने पर कार सवार ने गोली चला दी।जवाबी कार्रवाई में उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान अकाली नेता मुखजीत सिंह मुक्खा के रूप में हुई है।घटना के बाद अकाली दल के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया।जानकारी के मुताबिक, अकाली नेता मुक्खा वेरका-बटाला मार्ग पर सफेद रंग की कार में जा रहा थे।उसी समय पुलिस टीम ने उसका पीछा करके एनकाउंटर कर दिया।वह वेरका के वार्ड नंबर 16 से अकाली दल का प्रधान था।परिजनों ने पुलिस पर साजिश के तहत मारने का आरोप लगाते हुए जांच की मांग की है।परिजनों के मुताबिक, गांव के हीं कुछ लोगों के साथ मुक्खा का झगड़ा चल रहा था।25 मई को उसके घर पर हमला हुआ था।उस समय वह घर पर मौजूद नहीं था।इसलिए उसकी जान तो बच गई, लेकिन उसके पड़ोसी की मौत हो गई।इस घटना के बाद मुक्खा हथियारों से लैस रहता था।पुलिस ने साजिश के तहत उसका पीछा किया और बाद में उसे गोली मार दी।वहीं मामले में पुलिस का कहना है कि उन्हें सूचना मिली कि मुद्दल गांव के पास एक सफेद रंग कार में गैंगस्टर जग्गू घूम रहा है।पुलिस टीम ने उस कार का पीछा किया।कार को रोकने की कोशिश की गई लेकिन मुक्खा कार भगाने लगा।टीम ने उसे आगे जाकर घेर लिया।इसके बाद उसने अपने पिस्टल से फायरिंग शुरू कर दी।जवाबी कार्रवाई में पुलिस को गोली चलानी पड़ी जिससे उकी मौत हो गई। 

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय