अजमेर रेल मंडल के अंतर्गत आबूरोड और भीलवाड़ा के रेलवे स्टेशन जल्द ही सौर ऊर्जा से रोशन होंगे।इसके लिए नई दिल्ली में रेलवे और कंटेनर कार्पोरेशन (काॅनकोर) के बीच करार हुआ है।कार्पोरेट सामाजिक सहभागिता योजना के तहत अजमेर मंडल के इन दोनों स्टेशनों पर इसे स्थापित किया जाएगा।दिल्ली में मंडल रेल प्रबंधक नरेश सालेचा और कंटेनर कार्पोरेशन (काॅनकोर) के निदेशक मंडल की उपस्थिति में आबूरोड भीलवाड़ा रेलवे स्टेशनों पर सोलर प्लांट लगाने के लिए करार पर हस्ताक्षर किए गए।इस दौरान रेलवे और कंटेनर कार्पोरेशन (काॅनकोर) के अधिकारी उपस्थित थे।करार के अंतर्गत इस कार्य का फंड काॅनकोर उपलब्ध कराएगी।रेलवे की ओर से सौर ऊर्जा संयंत्र की स्थापना होगी।दोनों स्टेशन पर सोलर प्लांट स्थापना के लिए रेलवे को एक करोड़ रुपए उपलब्ध कराए जाएंगे।अजमेर उदयपुर रेलवे स्टेशन पर सौर ऊर्जा प्लांट पहले ही लगा हुआ है।अब आबूरोड भीलवाड़ा स्टेशनों पर सोलर संयंत्र लगाने का करार हुआ है।इनके लगने से बिजली बचत होने के साथ-साथ यात्रियों को निर्बाध सुरक्षित बिजली उपलब्ध कराई जा सकेगी।यहां 40 किलोवाट के सोलर प्लांट स्थापित किए जाएंगे।इस संयंत्र का रखरखाव पांच वर्ष की वारंटी आधार पर होगा।इस सोलर संयंत्र से रेलवे को लगभग 2.5 करोड़ रुपए की बचत हो सकेगी