पठानकोट जैसे हमले की फिराक में जैश-ए-मोहम्मद, सुरक्षा बढ़ी

May 25, 2016 | 11:07 AM | 1 Views
replicate-pathankot-gurdaspur-attacks-for-jaish-e-mohammed-niharonline

आतंकी संगठनों की ओर से भारत में पठानकोट और गुरदासपुर हमलों की तर्ज़ पर एक बार फिर उत्तर भारत को दहला कर रख देने की साजिश रची जा रही है। माना जा रहा है कि आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के स्लीपर सेल कुछ इलाकों में फिदायीन हमलों को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं। खबर ये भी है कि इन नापाक मंसूबों के लिए पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई और इन्डियन मुजाहिदीन के कुछ सदस्यों से भी मदद ली जा रही है।  

एक अंग्रेजी समाचार पत्र की खबर के मुताबिक़ उत्तर भारत में संभावित फिदायीन हमलों से सम्बंधित ये खुफिया रिपोर्ट सेना ने पंजाब सरकार को दी है। उधर, सेना से मिली इस रिपोर्ट के बाद सरकार ने इसे गम्भीरता से लिया है। रिपोर्ट में यहां तक कहा गया है कि जैश-ए-मोहम्मद संगठन के कमांडर अवैस मोहम्मद को मलेशिया भेजा गया है, जहां से उसे फ़र्ज़ी मलेशियन पासपोर्ट थमाकर भारत प्रवेश करने की योजना बनाई जा रही है, ताकि वो यहां अपने मंसूबों को अंजाम दे सके।

बताया गया है कि अवैस पाकिस्तान के ओकरा का निवासी है और उसे भारत में हमलों का ज़िम्मा सौंपा गया है।  सेना ने ये रिपोर्ट पठानकोट में हुए आतंकी हमले की जांच के लिए भारत आये पाकिस्तानी जांच दल के करीब दो महीने बाद 18 मई को पंजाब सरकार को सौंपी है।    

पंजाब सरकार को सौंपी गई रिपोर्ट में बताया गया है कि आतंकी संगठन जैश ने भारत पर हमलों को अंजाम देने के लिए पाकिस्तान अधिकृत पंजाब और खैबर पख्तूनख्वां में तीन दफ्तर बनाये हैं। यही नहीं रिपोर्ट में ये भी बताया गया है जैश आतंकियों के भर्ती और कैम्प लगाकर उन्हें ट्रेनिंग देने की भी कवायद कर रहा है।  

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय