कुरान पढने मस्जिद गये तो...

March 09, 2015 | 05:15 PM | 62 Views
alive_attempt_to_burn_niharonline

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में टोने-टोटके के नाम पर एक मस्जिद है, जिसमें दो बच्चियों को जलाने की एक अजीब घटना सामने आई है। ननौता कस्बे की इस घटना का एक सिरा जादू टोने से भी जुड़ा है।इसी कस्बे की मस्जिद में नमाज पढ़ाने वाले मुअज्जिन ने उसके पास ऊर्दू और कुरान पढ़ने आने वाली दो बच्चियों पर टोटा-टोटका करना चाहा और विरोध करने पर उन्हें जलाने की कोशिश की। मुअज्जिन ने पहले दो बच्चियों को आठ वर्षों की शिफा खान और उसकी एक सहेली पर मिट्टी का तेल छिड़क कर आग लगा दी. हालांकि बच्चियों के शोर मचाने पर लोग तुरंत मौके पर पहुंच गए, जिससे दोनों की जान बच गई। इस घटना में शिफा गंभीर रूप से झुलस गई और देहरादून के अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है।छत्ता मोहल्ला निवासी शमशाद की आठ वर्षीय बेटी शिफा हर रोज मुअज्जिन मुर्सलीन से ऊर्दू और कुरान पढ़ने मस्जिद जाया करती थी. शनिवार को शिफा रोज की ही तरह एक लड़की के साथ मस्जिद गई तो कुछ देर पढ़ाने के बाद मुर्सलीन शिफा पर टोना-टोटका करने लगा। दोनों बच्चियों के विरोध करने पर मिट्टी डालकर आग लगा दिया । बच्चियों का शोर सुनकर लोग दौड़कर मोके पर पहुंचे. शिफा गंभीर रूप से झुलस गई, लेकिन उसकी सहेली का सिर्फ हाथ जला है. आक्रोशित लोग मुर्सलीन को पकड़कर पीट रहे थे तभी वहां नगर पंचायत चेयरमैन अफजाल खान भी पहुंच गए। चेयरमैन खान हंगामे को शांत कराने लगे और इसी बीच मुर्सलीन मौके से फरार हो गया। पुलिस ने शिफा के भाई जमशेद की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है। तलाशी में मुर्सलीन के कमरे दो छुरियां और कुछ सामान पुलीस हासिल कर लिये है। मस्जिद में तंत्र क्रिया का विरोध करने वाली बच्ची को जलाकर मार डालने का प्रयास करने वाले मुअज्जिन को सोमवार पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इसकी घिनौनी हरकत से इंसानों के साथ ही फरिश्ते भी शर्मसार हो गये थे।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय