सऊदी अरब में आत्मघाती हमला, 4 पुलिसकर्मियों की मौत

July 05, 2016 | 12:47 PM | 1 Views
saudi-arabia-suicide-attack-medina-niharonline

सऊदी अरब में ईद से ठीक पहले तीन आत्मघाती हमले हुए हैं। इसमें एक धमाका मुस्लिमों के दूसरे सबसे पवित्र स्थान मदीना में भी हुआ है। हमले में अब तक 4 लोगों की मौत की खबर है। सऊदी अधिकारियों के मुताबिक एक हमलावर पाकिस्तानी था।

मदीना में इस्लाम के सबसे पवित्र स्थलों में से एक, पैगंबर की मस्जिद के बाहर एक आत्मघाती बम हमले में चार सउदी सुरक्षा कर्मियों की मौत हो गई और पांच अन्य घायल हो गए।

गृह मंत्रालय के एक बयान में बताया गया है कि सुरक्षा बलों को एक व्यक्ति पर संदेह हुआ जो अल मस्जिद अल नबवी (पैगम्बर की मस्जिद) की ओर बढ़ रहा था। वह आगंतुकों की पार्किंग से होते हुए बढ़ा। उसे रोकने की कोशिश की गई तो उसने खुद को विस्फोटक वाली बेल्ट से उड़ा लिया।

बयान के अनुसार, विस्फोट में हमलावर मारा गया और चार सुरक्षा कर्मियों की भी जान चली गई। विस्फोट की वजह से पांच अन्य सुरक्षा कर्मी घायल हो गए।अब तक किसी भी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है लेकिन सऊदी सरकार को हमले के पीछे आतंकी संगठन आईएस का हाथ होने का शक है।

ये हमला धमाकों की उसी कड़ी का हिस्सा बताया जा रहा है जिसमें शुक्रवार को ढाका और रविवार को बगदाद में भी हमले किये गए। ढाका में 20 लोगों की मौत हुई जबकि बगदाद में भरे बाजार में हुए हमले में 200 लोग मारे गए।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय