कश्मीर घाटी में सुरक्षा बलों ने 7 आतंकियों को किया ढेर

June 24, 2016 | 11:39 AM | 1 Views
seven-militants-were-killed-niharonline

उत्तरी कश्मीर के सीमांत जिले कुपवाड़ा में सुरक्षा बलों ने बीते 24 घंटों में तीन मुठभेड़ों में सात आतंकियों को मार गिराया। पूरे इलाके में जबर्दस्त सुरक्षा घेरा है। आतंकियों के पास से भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद बरामद हुआ है।
सेना के सूत्रों के मुताबिक पहली मुठभेड़ लोलाब क्षेत्र में हुई। यहां के दोबवान वन क्षेत्र में आतंकियों के एक दल को देखे जाने की सूचना मिली थी। इस पर सेना की 18 राष्ट्रीय रायफल्स (आरआर) और पुलिस के स्पेशल आपरेशन ग्रुप (एसओजी) के जवानों ने आतंकियों की धरपकड़ को सर्च आपरेशन चलाया।

इस दौरान खुद को घिरा देख आतंकियों ने जवानों पर फायरिंग कर दी। जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई की। एलओसी के साथ सटे वरनौव इलाके में शुरू हुई इस भीषण मुठभेड़ में जवानों ने तीन घंटे की कार्रवाई के बाद तीन आतंकियों को मार गिराया।पिछले सप्ताह को मच्छेल सेक्टर में आतंकियों के एक दल ने घुसपैठ की कोशिश की थी। इसे सेना ने विफल कर दिया था। माना जा रहा है कि इनमें से ही कुछ आतंकी बचकर इधर पहुंच गए होंगे। मच्छेल में एक आतंकी ढेर किया गया था, जबकि 56 आरआर के सिग्नलमैन अजय चैधरी आतंकियों से लोहा लेते शहीद हो गए थे।

घुसपैठियों के इस दल को 14 जून को मच्छेल सेक्टर में एलओसी से सटी जेट गली के करीब कटवारा जंगल क्षेत्र में 56 आरआर के सतर्क जवानों ने ललकारा था। उधर, जिले के दूगमुला के वतरखानी इलाके में भी वीरवार शाम मुठभेड़ हुई।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय