फिजूल खर्चों के कारण बेटे के हाथ में बाप की मौत

October 12, 2015 | 03:56 PM | 1 Views
Son-Kills-his-Father-niharonline

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में एक बार फिर से बाप-बेटे के रिश्तें तार-तार हो गये हैं। यहां के एक युवक ने पैसों के लिए अपनी बुजुर्ग पिता की हत्या कर दी।

दरअसल बात है कि मुरादाबाद के मझोला गाँव में नोरंग नाम के बुजुर्ग पिता को अपने दो दोस्तों के साथ मिलकर मौत के घाट उतार दिया युवक। पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने अपना गुनाह कबूल किया है।

पुलिस के अनुसार नोरंग के बेटा मोहित ने बताया कि उसके पिता ने 18 बीघा की जमीन बेचकर पैसों को फिजूल में उड़ा रहे थे और कई महिलाओं के साथ अवैध संबंध भी थे। कितना समझाने पर भी नहीं माने और मुझे ही गालियाँ देते थे।

नोरंग का शव तीन दिन पहले गगन नदी के किनारे पाया गया था। पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, साथ ही हत्या में उपयोग किये गये चाकू को भी बरामद किया है। बुजुर्ग नोरंग की लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय