एसिड अटैक एक्‍ट मामले में 4 राज्यों को सुप्रीम कोर्ट का नोटिस

September 09, 2015 | 05:01 PM | 2 Views
supreme_court_niharonline

एसिड अटैक एक्‍ट मामले में सुप्रीम कोर्ट ने 4 राज्‍यों को नोटिस जारी किया है। दरअसल, एसिड एक्ट मामले में हलफनामे दाखिल ना करने से नाराज होकर उच्‍चतम न्‍यायालय ने राज्‍यों को कड़ी फटकार लगाई और नोटिस जारी किया है।जानकारी के मुताबिक, सुप्रीम कोर्ट ने मध्य प्रदेश, मिजोरम, केरल और कर्नाटक के चीफ सेकेट्री को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए पूछा है कि क्यों ना आपके खिलाफ कोर्ट की अवमानना के तहत कर्रवाई की जाएं। कोर्ट ने अफसरों को कहा कि उन्‍हें सबसे बड़ी अदालत की मर्यादा का ख्याल रखना चाहिए था।

आपको बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने एसिड अटैक के पीड़ितों को मेडिकल सुविधा, मुआवजा और उनके पुर्नवास के लिए गाइडलाइन जारी की थी और सारे राज्यों से हलफनामा दाखिल कर बताने को कहा था कि गाइडलाइन को लागू करने के लिए क्या कदम उठाए गए हैं। एसिड अटैक मामले पर सुनावाई के दौरान याचिकाकर्ता एनजीओ ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि अब भी कई जगह आसानी से एसिड की बिक्री हो रही है और राज्य इसे रोकने में नाकाम रहे हैं। इस वजह से एसिड अटैक के मामले बढ़ गए हैं। पिछले साल 310 मामले सामने आए, जिनमें सबसे ज्यादा उत्तरप्रदेश में 186, मध्यप्रदेश में 53 और दिल्ली में 27 मामले शामिल हैं।इस मामले में अगली सुनवाई 23 सितंबर को होगी।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय