कब्रिस्तान बनगई भोजनालय

February 16, 2015 | 01:11 PM | 57 Views
Cemetery_restaurent_guj_niharonline

क्या आप जानते है, कब्रिस्तान में भी रेस्टोरेंट बनेगी, और उस कब्रों की पूजा भी होती है।जी हाँ पूरे विश्व में एक से बढ़कर एक और विचित्राओं से भरे रेस्टोरेंट के बारे में सुना होगा। लेकिन गुजरात के अहमदाबाद में एक ऐसा रेस्टोरेंट भी है, जिसकी कल्पना भी आसान नहीं।यह रेस्टोरेंट एक पुराने कब्रिस्तान में बना हुआ है। पूरे गुजरात में न्यू लकी रेस्टोरेंट के नाम से प्रसिद्ध इस रेस्टोरेंट के अंदर 12 कब्र हैं और इनके अगल-बगल ही ग्राहकों के बैठने की व्यवस्था की गई है। इस रेस्टोरेंट के मालिक कृष्णन कुट्टी का कहना है कि कब्रिस्तान में रेस्टोरेंट बनाने से उनका बिजनेस खिल उठा है।रेस्टोरेंट खुलते ही साफ-सफाई के बाद सबसे पहले इन कब्रों पर फूल और चादर चढ़ाई जाती है।रेस्टोरेंट के साथ इन कब्रो को भी सजाया गया है।कब्रिस्तान एक पवित्र जगह होती है और यहां से लोगों को हमेशा दुआएं ही मिलती हैं, इसीलिए यहां हमेशा ग्राहकों की भीड़ लगी रहती है।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय