आज से तत्काल टिकटों की बुकिंग का समय बदला

June 15, 2015 | 12:08 PM | 1 Views
tatkal_ticketing_rule_and_time_changed_from_15_june_niharonline

रेलवे ने आम लोगों की सुविधाओं को देखते हुए 15 जून से बड़ा बदलाव किया गया है।एक तो रेलवे ने तत्काल टिकटों की बुकिंग के नियम बदल दिए हैं।अब एसी के लिए तत्काल टिकट दस बजे और नॉन-एसी के लिए टिकटों की बुकिंग 11 बजे से होगी।साथ ही तत्काल टिकट कैंसिल करने पर 50 फीसदी रिफंड मिल सकेगा।रेलवे से जुड़ी एक रिपोर्ट के मुताबिक तत्काल टिकट बुकिंग की टाइमिंग में बदलाव का यात्रियों को फायदा होगा।तत्काल टिकटों की बुकिंग में अंतर टिकटिंग साइट और बुकिंग विंडों से भीड़ कम करने के उद्देश्य से की जा रही है।यह परिवर्तन सर्वर पर लोड कम करके परेशानी मुक्त बुकिंग की सुविधा उपलब्ध कराने के मकसद से भी किया गया है।रेलवे बोर्ड के सदस्य (यातायात) अजय शुक्ला ने बताया कि तत्काल कोटे के लिए टिकट लेने वालों की भीड़ को कम करने के लिए टाइमिंग में बदलाव किया जा रहा है।उन्होंने कहा कि रेलवे जल्द ही तत्काल स्पेशल ट्रेन चलाने वाला है। इस ट्रेन में सफर करना यात्रियों के थोड़ा महंगा पड़ेगा।देश के कई व्यस्त रूटों पर ऐसी ट्रेनें चलाने की योजना है।इस ट्रेन के लिए टिकट की बुकिंग 10 से 60 दिन के बीच की जा सकती है।उधर, बीएसएनल ने सोमवार से देश भर में फ्री-रोमिंग सर्विस की शुरुआत कर दी है।भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) ने सोमवार से देश भर में फ्री-रोमिंग सर्विस की शुरुआत कर दी है। देश भर में बीएसएनएल के दस करोड़ ग्राहक कहीं से भी फ्री में रोमिंग कॉल कर सकेंगे।रोमिंग मुफ्त करने वाली बीएसएनएल देश की पहली मोबाइल कंपनी बन गई है।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय