आतंकी सज्जाद के भाई ने बताया वो ‘पाकिस्तानी‘ है

August 31, 2015 | 02:44 PM | 1 Views
pak_terrorist_sajjad_ahmad_niharonline

उधमपुर हमले के बाद जम्मू-कश्मीर में जिंदा पकड़े गए दूसरे आतंकी सज्जाद अहमद का भाई सामने आया है। सज्जाद अहमद का भाई पाकिस्तानी है। सज्जद के भाई ने फोन पर उससे बात कराने की बात कही। इस युवक ने सज्जाद को अपना भाई बताते हुए उससे एक बार बात करने की इच्छा जाहिर की। आतंकी सज्जाद ने पूछताछ के दौरान अपने घर का नंबर अधिकारियों को बताया था। सज्जाद दूसरा आतंकी है जिसे पिछले सप्ताह सुरक्षाबलों ने जिंदा पकड़ा था। इससे पहले नावेद नाम के एक आतंकी को उधमपुर हमले के बाद जिंदा पकड़ा गया था।

लश्कर ए तैयबा का आतंकी सज्जाद कश्मीर में एक गुफा में पाया गया था जब सुरक्षाबलों को कुछ आतंकियों के छिपे होने की खबर मिली थी।जिस वक्त उसे गिरफ्तार किया गया वह रो रहा था।सेना के जवानों ने उत्तरी कश्मीर में मुठभेड़ के बाद उसे दबोचा था।गुफा के अंदर सुरक्षाबलों ने चिली ग्रेनेट फेंका जिसके कारण वह बाहर आ गया।आतंकी ने पूछताछ में बताया था कि वह पाकिस्तान में पंजाब प्रांत के मुजफ्फरगढ़ का रहने वाला है। रविवार को सज्जाद के परिवार से बातचीत की कोशिश की गई तो उसके चचेरे भाई ने फोन उठाया जिसने बातचीत के क्रम में बताया कि सज्जाद के पिता का नाम फैज बक्श है और वह मुजफ्फरगढ़ के रहने वाले हैं।हालांकि पाकिस्तान हमेशा से नावेद और सज्जाद को पाकिस्तानी मानने से इनकार करता रहा है।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय