श्रीनगर में मोबाइल टावर और शोरूम पर ग्रेनेड हमले

July 24, 2015 | 01:59 PM | 1 Views
terrorists_grenade_attack_on_mobile_towers_showroom_in_Srinagar_niharonline

श्रीनगर में वोडाफोन के टावर और एयरसेल के एक शोरूम पर आतंकियों ने ग्रेनेड से हमले किए है। आतंकियों ने इस बार मोबाइल सेवा को निशाना बनाया है।मई में उत्तर कश्मीर के सोपोर में लगातार हो रहे आतंकी हमलों और धमकियों के बाद 50 से अधिक संचार टावर बंद कर दिए गए थे।मोबाइल फोन की दुकान में काम करने वाले एक व्यक्ति की कुछ दिनों पहले हत्या कर दी गई थी।इसी तरह अपनी जमीन पर मोबाइल टावर लगवाने वाले एक व्यक्ति को भी मार दिया गया था।उस वक्त एक अनजान से आतंकी संगठन लश्कर-ए-इस्लाम ने टेलीकॉम कंपनियों के लिए काम करने वाले लोगों को धमकी दी थी कि वे काम करा छोड़ दें क्योंकि मोबाइल सेवा का इस्तेमाल उसके संगठन के लोगों को निशाना बनाने के लिए किया जा रहा है।सोपोर इलाके में कई पोस्टर लगाए गए थे जिसमें फोन कंपनियों से अपना कामकाज बंद करने को कहा गया था।अधिकारियों का कहना है कि आतंकी लोगों को कश्मीर घाटी में आतंकनिरोधी अभियानों में जुटे सुरक्षाकर्मियों को खुफिया जानकारी देने से रोकना चाहते हैं।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय