दुरंतो एक्सप्रेस के सूप में टॉयलेट वाटर का इस्तेमाल

May 18, 2016 | 12:08 PM | 2 Views
toilet-water-used-to-make-tomato-soup-in-duronto-express-niharonline

एनार्कुलम से मुंबई जा रही दुरंतो एक्सप्रेस के सूप में टॉयलेट वाटर के इस्तेमाल का आरोप लगा है।आरपीएफ के एक अधिकारी ने बताया कि एक यात्री ने पैंट्री के एक कर्मचारी को शौचालय के नल से पानी लेकर टोमाटो सूप में डालते हुए देख लिया था जिसके बाद ये हंगामा हुआ। नाराज पैसेंजर्स ने इस मामले को लेकर सोशल मीडिया पर सरकार के ’स्वच्छ भारत’ मिशन को लेकर भी निशाना साधा है।

टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी खबर के मुताबिक ट्रेन जब रविवार दोपहर 1.20 बजे कोझीकोड रेलवे स्टेशन पहुंची तो यात्रियों ने इस बात को लेकर हंगामा किया। नाराज यात्रियों ने कोझिकोड रेलवे स्टेशन पर स्टेशन मास्टर से इसकी लिखित शिकायत भी की। इस घटना के बाद ट्रेन कोझिकोड रेलवे स्टेशन पर करीब 15 मिनट तक रुकी रही। स्टेशन मास्टर ने उन्हें एक्शन लेने का भरोसा दिलाया। इसके बाद ट्रेन एर्नाकुलम से मुंबई के लिए आगे बढ़ी।

घटना से नाराज पैसेंजर्स ने तुरंत इस मामले को ट्विटर पर शेयर किया। उन्होंने रेल मंत्री सुरेश प्रभु को ट्वीट कर मामले की जानकारी दी। एक पैसेंजर ने लिखा, ’दुरंतो एक्सप्रेस में समस्या, सर्वर ने सूप में टॉयलेट का टैप वाटर मिक्स किया। क्या पैसेंजर को यह देखने के लिए सॉरी बोलना चाहिए?’पैसेंजर्स ने सरकार को स्वच्छ भारत मिशन सही तरीके से लागू करने की भी सलाह दी है।

 

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय