भारत-पाकिस्तान सीमा पर पाकिस्तान की एक और नापाक हरकत का पर्दाफाश हुआ है।भारत की सीमा में पाकिस्तान की तरफ से घुसपैठ के एक बडे प्लान को नाकाम किया गया है।कश्मीर के आर एस पुरा सेक्टर में बीएसएफ ने एक सुरंग का पता लगाया है।जिसे पाकिस्तान की तरफ से खोदा गया था।
हाल के दिनों में इस तरह की तीसरी सुरंग का पता चला है।इससे पहले सांबा और अनूर सेक्टर में एक-एक सुरंग पाई गई थी।ये सभी सुरंगे आधुनिक तरीके से खोदी गई हैं।जिससे साफ है कि इन्हें बड़ी प्लानिंग के तहत बनाया गया है।
दरअसल सीमा पर भारतीय जवानों की मुस्तैदी की वजह से अब पाकिस्तान के घुसपैठ के तकरीबन सभी प्लान फेल हो रहे हैं।इसके बाद उसने सुरंग बनाकर घुसपैठ कराने का अभियान शुरू किया हैं, लेकिन यहां भी उसे मुंह की खानी पड़ रही है।