जम्मू कश्मीर में देर से आई मानसून के बाद भी मौसम की मार से लागे परेशान हैं।शुरुआती मानसून में ही भारी बारिश से जन जीवन अस्त-व्यस्त है।ताजी घटना में अमरनाथ बेस कैंप में बादल फटने से 2 लोगों की मौत हो गई है।अमरनाथ यात्रा के रास्ते में आने वाले एक पड़ाव गांदरबल में सुबह बादल फटने से भारी बारिश हुई।इस वजह से एक बच्ची समेत एक व्यक्ति की मौत हो गई।वहीं 10 तीर्थयात्रियों के घायल होने की खबर है।इससे पहले भी पिछले हफ्ते गांदरबल में बादल फटने से तीन लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी थी।अमरनाथ यात्रा अपने अंतिम चरण में है, जिसकी वजह से गांदरबल में अमरनाथ तीर्थयात्रियों की काफी भीड़ जमा है। सुरक्षाकर्मियों और एसडीआरएफ के जवानों ने बालटाल में रिलीफ का काम शुरू कर दिया है। अमरनाथ यात्रियों को कैंप से निकाल कर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है।जोजिला दर्रे में सड़कों को भी नुकसान हुआ है।11 लोग अभी भी लापता बताये जा रहे हैं।