जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में बुधवार को बीएसएफ के काफिले पर हुए आतंकी हमले की जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी-NIA को सौंप दी गई है।गृह मंत्रालय ने इस आतंकी हमले की जांच NIA को सौंपने को मंजूरी दे दी है।इससे पहले NIA की टीम इस हमले के बाद जिंदा पकड़े गए पाकिस्तानी आतंकवादी नावेद से पूछताछ के लिए जम्मू पहुंची।गिरफ्तार आतंकवादी को कड़ी सुरक्षा के बीच ऊधमपुर से जम्मू स्थित ज्वांइट इंटेरोगेशन सेंटर लाया गया,जहां देर रात तक घंटों पूछताछ की गई।ऊधमपुर के समरोली इलाके में हुए आंतकी हमले में पकड़े गए 20 साल के पाकिस्तानी आतंकवादी नावेद को पूछताछ के लिए NIA की टीम दिल्ली ला सकती है।2008 के मुंबई हमलों में शामिल कसाब के नावेद पहला जिंदा पकड़ा गया पाकिस्तानी आतंकवादी है।भारत के पास पाकिस्तान के खिलाफ आतंकवाद के मामले पर नावेद एक बड़ा सबूत साबिक हो सकता है।पूछताछ में आतंकी ने बताया है कि छह आतंकियों के ग्रुप ने उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा और पुंछ सेक्टर से भारतीय क्षेत्र में घुसपैठ की थी।हर समूह में तीन से चार आतंकवादियों को शामिल किया गया।आतंकी ने बताया कि छह आतंकियों के दल ने बारह दिन पहले अलग-अलग सेक्टरों से घुसपैठ की थी।उन्हें यहां पर बड़ी वारदातों को अंजाम देने को कहा गया था।गिरफ्तार आतंकी ने बताया कि वह पाकिस्तान के फैसलाबाद का रहने वाला है और उसके दो भाई व एक बहन है।सूत्रों के अनुसार आतंकवादी ने कई राज उगले हैं, लेकिन केंद्रीय गृह मंत्रालय के सख्त निर्देश के बाद कोई भी मुंह खोलने को तैयार नहीं है।