महिला क्रिकेटर से सेक्स की मांग करने पर तीन अधिकारी बर्खास्त

May 28, 2015 | 12:39 PM | 1 Views
sri_lanka_cricket_sacks_three_officials_over_allegations_of_sexual_harrassment_niharonline

श्रीलंकाई क्रिकेट गवर्निंग बॉडी ने उन तीन अधिकारियों को बर्खास्त करने का एलान किया है जिन पर देश की राष्ट्रीय महिला टीम के खिलाड़ियों से सेलेक्शन के बदले सेक्स की डिमांड करने का आरोप लगा था।श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) के मुताबिक आंतरिक जांच में इनमें से दो अधिकारियों पर सेक्शुअल हैरेसमेंट के आरोप सही पाए गए।एक अधिकारी को गलत बर्ताव का दोषी पाया गया।हालांकि रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि तीनों के खिलाफ किसी भी खिलाड़ी के साथ शारीरिक निकटता होने के सबूत नहीं मिले।वहीं श्रीलंकाई खेल मंत्रालय का कहना है कि इन अधिकारियों के खिलाफ आपराधिक मामला भी चलेगा।बता दें कि श्रीलंकाई कानून के तहत सेक्शुअल हैरेसमेंट का दोषी पाए जाने पर पांच साल की कैद और जुर्माने का प्रावधान है।बोर्ड ने कहा कि उसकी खुद की रिपोर्ट और अलग से कराई गई जांच, दोनों में यह पता चला है कि महिला क्रिकेट टीम में असंतोष के हालात हैं।इसकी वजह है कि वहां सिफारिश और पक्षपात का बोलबाला है।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय