सचिन-वॉर्न की क्रिकेट लीग,खेलेंगे 28 रिटायर्ड खिलाड़ी

May 28, 2015 | 01:02 PM | 2 Views
tendulkar_warne_cricket_league_will_play_the_28th_retired_player_niharonline

भारतीय पूर्व महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर और आस्ट्रेलियाई पूर्व दिग्गज स्पिनर शेन वॉर्न एक अलग टी-20 लीग शुरू करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।इसके लिए उन्होंने कई दिग्गज क्रिकेटर्स के साथ करार भी कर लिया है।इस लीग में 15 मुकाबले खेले जाएंगे।इस टूर्नामेंट को क्रिकेट ऑल स्टार लीग नाम दिया जाएगा।पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर और शेन वॉर्न एक अलग टी20 लीग शुरू करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।इसके लिए उन्होंने कई दिग्गज क्रिकेटर्स के साथ करार भी कर लिया है।यह लीग शायद अगस्त के आखिरी सप्ताह या फिर सितंबर पहले हफ्ते में शुरू हो जाएगा।इस लीग में क्रिकेट से रिटायर हो चुके ग्लेन मैक्ग्राथ, सौरव गांगुली, राहुल द्रविड़, रिकी पोंटिंग जैसे 28 दिग्गज खिलाड़ी खेलेंगे।इस लीग में खेलने वाले क्रिकेटर्स को प्रति मैच 25 हजार यूएस डॉलर (15.75 लाख रुपए) दिए जाएंगे।एक रिपोर्ट के मुताबिक प्रस्तावित लीग अमरीका के शिकागो और न्यूयार्क में होगी।जिन क्रिकेटर्ज से संपर्क किया गया उनमें आस्ट्रेलिया के ग्लेन मेक्ग्राथ, रिकी पोंटिंग, ब्रेट ली, एडम गिलक्रिस्ट और मैथ्यू हैडन, वेस्टइंडीज के ब्रायन लारा, दक्षिण अफ्रीका के जैक्स कैलिस, एलेन डोनल्ड, लांस क्लूजनर, श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन, कुमार संगाक्कारा और महेला जयवर्द्धने शामिल हैं।इनके अलावा इंग्लैंड के एंड्रयू फ्लिंटॉफ और माइकल वॉन तथा पाकिस्तान के वसीम अकरम और शोएब अख्तर शामिल हैं।वकार यूनुस और शाहिद अफरीदी से भी संपर्क किया जाएगा।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय