14 दिनों की पुलिस हिरासत में आतंकी नावेद

August 11, 2015 | 03:08 PM | 2 Views
pak_terrorist_naved_niharonline

आतंकी मोहम्‍मद नावेद याकूब को 14 दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया। आतंकी याकूब  को पिछले हफ्ते उधमपुर हमले के दौरान जिंदा पकड़ा गया था। उस हमले में बीएसएफ के दो जवान शहीद हो गए थे।नावेद से मिली जानकारी के बाद पुलिस और और केंद्रीय सुरक्षा बलों ने एक व्‍यवसायी की तलाश का अभियान शुरू किया है।पूछताछ के दौरान नावेद ने बताया कि एक आदमी ने नावेद और मोहम्‍मद नोमान उर्फ मोमिन को पांच लाख रुपए लश्‍कर ए तोइबा के अन्‍य आतंकियों के साथ साझा करने के लिए दिए थे।बताया जा रहा है कि वह व्‍यापारी श्रीनगर के ऊपरी इलाके में रहता है। उसने लश्‍कर के नेटवर्क को कश्‍मीर में चलाने और आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए यह रकम दी थी।लेकिन अभी उस व्यक्ति का पता नहीं चल पाया हैं।नावेद की ओर से मिली जानकारी के बाद पुलिस ने अब तक 11 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की है।आपको बता दें कि कसाब के नावेद दूसरा आतंकी है जिसे जिंदा पकड़ा गया।उम्मीद जताई जा रही है कि नावेद से मिली जानकारी से पुलिस को मदद मिल सकती है।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय