सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे को एक धमकी भरा पत्र मिला है।इसमें उन्हें जान से मारने की बात कही गई है।पत्र में लिखा गया है कि यदि उन्होंने खुद को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से अलग नहीं किया तो अपनी जान से हाथ धो बैठेंगे। अहमदनगर जिले के पारनेर थाने के पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस संबंध में आईपीसी की धारा 506 के तहत एक मामला दर्ज किया गया है।अधिकारी के अनुसार पत्र में 7 अगस्त की तारीख लिखी हुई है।इसमें अधिकतर अंग्रेजी भाषा का इस्तेमाल हुआ है।पत्र में हजारे को धमकाया गया है कि यदि उन्होंने कहना नहीं माना तो उनका हश्र भी अंधविश्वास के खिलाफ लड़ने वाले नरेंद्र दाभोलकर की तरह होगा।नरेंद्र दाभोलकर की दो साल पहले पुणे में हत्या कर दी गई थी।पत्र में गांधीवादी समाज सुधारक अन्ना हजारे को अपने गांव रालेगण सिद्धि तक ही सीमित रहने को कहा गया है।ये पत्र कहा से आया है इस बात का पता नहीं चल पाया है।आपको बता दें कि अन्ना हजारे के आंदोलन के वक्त केजरीवाल उनके खास हुआ करते थे।अभी कुछ पहले हीं केजरीवाल ने अन्ना हजारे से मुलाकात की थी।