शाम चार बजे के करीब दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत के कई इलाकों में भूकंप के झटके महसूस किए गए। राजधानी दिल्ली मेें भी करीब 40 सेकेंड तक धरती कांपती रही।भूकंप के तेज झटकों के मद्देनजर लोग अपने घरों से बाहर निकल गए। दिल्ली-एनसीआर के अलावा यह झटके हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, श्रीनगर और उत्तर प्रदेश में भी महसूस किए गए।भूकंप की तीव्रता 6.2 थी।भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान का हिंदूकुश रहा।भूकंप के इन ताजा झटकों से जहां अभी तक देश में किसी तरह के नुकसान की कोई खबर नहीं है वहीं संभावना जताई जा रही है कि हिंदूकुश में में इसका व्यापक असर हो सकता है।पाकिस्तान के इस्लामाबाद, एबटाबाद, मुजफ्फराबाद और पेशावर में भी तेज झटके महसूस किए गए हैं।आपको बता दें कि अप्रैल में नेपाल में आए भूकंप के बाद ये सिलसिला थम नहीं रहा है। नेपाल में आए भूकंप में लगभग 8 हजार लोगों की जान चली गई थी। अभी भी इस आपदा से नेपाल उभर नहीं पाया है।