आतंकी संगठन आईएसआईएस और उससे जुड़े जबहत अल-नुसरा में 17 भारतीयों शामिल होने की खबर है। एक अंग्रेजी अखबार ने भारतीय और विदेशी इंटेलिजेंस एजेंसियों की रिपोर्ट के आधार पर यह खुलासा किया है। इंटेलिजेंस ,जेंसियों के पास इन लोगों के नाम की लिस्ट मौजूद है।यह भी बताया जा रहा है कि करीब 12 भारतीय मुजाहिदीन फाइटर्स ने भी इस्लामिक स्टेट ज्वाइन कर लिया है। आतंकी संगठन में शामिल होने जा रहे 22 लोगों को रोकने में पुलिस को सफलता मिली है।आतंकी ट्रेनिंग के लिए विदेश जाने वाले सभी 17 लोग कम उम्र के हैं। इनके साथ एक महिला भी थी जो अपने घर वापस लौट आई है। अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक सभी लड़के पढ़े-लिखे और मिडल क्लास या अमीर परिवार से हैं। इनमें से कुछ का इस्लामिक पॉलिटिकल ग्रुप्स से संबंध रह चुका है लेकिन आतंकवाद की किसी घटना में इनका कोई रोल नहीं था।सूत्रों ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व इंटेलिजेंस ब्यूरो चीफ आसिफ इब्राहिम को कट्टरवादियों से निपटने का प्रोग्राम तैयार करने को कहा है।
आपको बता दें कि जम्मू-कश्मीर, कर्नाटक, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल और आंध्र प्रदेश समेत कई राज्यों में प्रदर्शनों के दौरान आईएसआईएस के झंडे देखे गए। सिक्युरिटी एजेंसियों को इन राज्यों में आतंकी समर्थित गतिविधियां चलाए जाने की आशंका है।आपको बता दें कि पिछले महीने ही होम मिनिस्ट्री ने 12 राज्यों के डीजीपी और होम सेक्रेट्रीज की मीटिंग बुलाई थी, जिसमें इस्लामिक स्टेट में शामिल होने वाले संदिग्ध युवकों पर नजर रखने के आदेश दिए थे। इससे प